मानवाधिकार आयोग से लगायी न्याय की गुहार

विधि संवाददाता, देवघरनगर थाना के माथाबांध मुहल्ला निवासी प्रभु शंकर मिश्र ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नयी दिल्ली के अध्यक्ष के नाम आवेदन भेज कर न्याय की गुहार लगायी है. कहा है कि वह एक सामाजिक कार्यकर्ता के अलावा तीर्थ पुरोहित है. साथ ही वह हमेशा तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा व विधि व्यवस्था के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 11:03 PM

विधि संवाददाता, देवघरनगर थाना के माथाबांध मुहल्ला निवासी प्रभु शंकर मिश्र ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नयी दिल्ली के अध्यक्ष के नाम आवेदन भेज कर न्याय की गुहार लगायी है. कहा है कि वह एक सामाजिक कार्यकर्ता के अलावा तीर्थ पुरोहित है. साथ ही वह हमेशा तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा व विधि व्यवस्था के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से समय-समय पर अनुरोध करते रहता है. इसके चलते कुछ प्रशासनिक पदाधिकारी नाराज हैं और उन्हें तंग तबाह करने की साजिश कर रहे हैं. इस प्रकार की कार्यप्रणाली से दहशत कायम है. इसकी जांच अपने स्तर से कराने तथा न्याय दिलाने तथा बाबा बैद्यनाथ मंदिर की विधि व्यवस्था अक्षुण्ण रखने की प्रार्थना की है.