घोरमारा केरोसिन वितरण में धांधली का आरोप

फोटो : अमरनाथ में घोरमारा के नाम सेसंवाददाता, देवघरमोहनपुर प्रखंड के घोरमारा हाट में केरोसिन वितरण में आये दिन होने वाली धांधली की शिकायत मिलने पर एसडीओ जय ज्योति सामंता घोरमारा पहुंचे. इस दौरान केरोसिन से वंचित महिलाओं ने एसडीओ को घेरा व शिकायतों की झड़ी लगा दी. दूर-दराज से आयी महिलाओं का कहना था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 12:03 AM

फोटो : अमरनाथ में घोरमारा के नाम सेसंवाददाता, देवघरमोहनपुर प्रखंड के घोरमारा हाट में केरोसिन वितरण में आये दिन होने वाली धांधली की शिकायत मिलने पर एसडीओ जय ज्योति सामंता घोरमारा पहुंचे. इस दौरान केरोसिन से वंचित महिलाओं ने एसडीओ को घेरा व शिकायतों की झड़ी लगा दी. दूर-दराज से आयी महिलाओं का कहना था कि प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को घोरमारा में हाट लगता है. हाट के दौरान प्रशासन द्वारा जो निर्धारित वितरण का कोटा भेजा जाता है उसका वितरण सही ढंग से नहीं होता है. कई ग्रामीणों का कहना था कि सोमवार व गुरुवार दोनों हाट में 70 से 100 लीटर तक केरोसिन हाट में लाया जाता है. इसमें कतार में खड़े रहने वाले सभी लोगों को तेल नहीं मिल पाता है. कम मात्रा में केरोसिन लाने के कारण 60 से 70 फीसदी लोग तेल लेने से वंचित हो जाते हैं. लोग निराश होकर लौट जाते हैं. एसडीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एमओ से शो-कॉज पूछने व डीलर पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. एसडीओ ने कहा कि डीलर का लाइसेंस भी रद्द कर दिया जायेगा. मालूम हो कि मोहनपुरहाट में भी प्रत्येक बुधवार को केरोसिन वितरण में धांधली होती है. कई लोग हाट में तेल से वंचित हो जाते हैं.