जवाहर को तीन दिनों के रिमांड पर लेगी पुलिस

देवघर: नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया निवासी ताप्ती (काल्पनिक नाम) को नौकरी के नाम पर लंबे समय तक यौन शोषण किये जाने के आरोपित निलंबित डीपीआरओ जवाहर कुमार को महिला थाने की पुलिस तीन दिनों की रिमांड पर लेगी.... जवाहर को महिला थाने की पुलिस नंदन पहाड़ गेस्ट हाउस की सफाई कर्मी बेबी लता (काल्पनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

देवघर: नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया निवासी ताप्ती (काल्पनिक नाम) को नौकरी के नाम पर लंबे समय तक यौन शोषण किये जाने के आरोपित निलंबित डीपीआरओ जवाहर कुमार को महिला थाने की पुलिस तीन दिनों की रिमांड पर लेगी.

जवाहर को महिला थाने की पुलिस नंदन पहाड़ गेस्ट हाउस की सफाई कर्मी बेबी लता (काल्पनिक नाम) से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में रिमांड पर लिया जायेगा.

रिमांड अवधि में महिला थाने की पुलिस जवाहर कुमार से इस मामले में पूछताछ की जायेगी. पुलिस के अनुसार जवाहर को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया है. कोर्ट से आदेश होते ही उसे रिमांड पर लाया जायेगा.