तीन दुकानदारों पर माप-तौल विभाग ने कसा शिकंजा

विधि संवाददाता, देवघरनगर थाना क्षेत्र के करनीबाग मुहल्ला स्थित तीन किराना दुकानदारों पर माप-तौल विभाग ने शिकंजा कसा है. इसमें माप तौल उपकरण का सही मुद्रांकन व मुहरांकन नहीं कराने का आरोप है. जीओसीआर नंबर 69/15 का आरोपित सुनील वर्मा को बनाया है जबकि जीओसीआर नंबर 70/15 का आरोपित मनोज कुमार वर्मा को बनाया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 8:05 PM

विधि संवाददाता, देवघरनगर थाना क्षेत्र के करनीबाग मुहल्ला स्थित तीन किराना दुकानदारों पर माप-तौल विभाग ने शिकंजा कसा है. इसमें माप तौल उपकरण का सही मुद्रांकन व मुहरांकन नहीं कराने का आरोप है. जीओसीआर नंबर 69/15 का आरोपित सुनील वर्मा को बनाया है जबकि जीओसीआर नंबर 70/15 का आरोपित मनोज कुमार वर्मा को बनाया है. इसी अदालत में जीओसीआर नंबर 71/15 का आरोपित प्रदीप कुमार को बनाया गया है. इन तीनों आरोपितों के विरुद्ध माप-तौल विज्ञान अधिनियम की धारा 47 के तहत संज्ञान लिया गया है एवं सम्मन जारी करने का आदेश दिया गया है. तीनों मामले प्रदीप कुमार के बयान पर सीजेएम की अदालत में दर्ज हुए हैं.