मोहनपुर में पहली बार निकलेगी शिव बरात

देवघर : मोहनपुर बाजार के समीप शिव मंदिर में शिव-पार्वती विवाह का आयोजन होगा. इसे लेकर मोहनपुर हाट में पहली बार शिव बरात निकलेगी. मंगलवार की शाम छह बजे मोहनपुरहाट मध्य विद्यालय से बरात निकलेगी, घाघरा मोड़ से बाजार व ब्लॉक तक जायेगी. इस अवसर पर जागरण कार्यक्रम भी आयोजित होगा. शिव बरात समिति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 12:03 PM

देवघर : मोहनपुर बाजार के समीप शिव मंदिर में शिव-पार्वती विवाह का आयोजन होगा. इसे लेकर मोहनपुर हाट में पहली बार शिव बरात निकलेगी. मंगलवार की शाम छह बजे मोहनपुरहाट मध्य विद्यालय से बरात निकलेगी, घाघरा मोड़ से बाजार व ब्लॉक तक जायेगी. इस अवसर पर जागरण कार्यक्रम भी आयोजित होगा. शिव बरात समिति के अध्यक्ष नंदलाल यादव, उपाध्यक्ष भोला गुप्ता व शैलेश मिश्रा, सचिव डॉ बिनोद मंडल, कोषाध्यक्ष बरुण राउत,सह सचिव विभूति झा तथा संरक्षक संजय गुप्ता मिस्टी, प्रमोद यादव व अरुण शर्मा है.