संगीतमय राम कथा को लेकर हुई बैठक

संवाददाता, देवघरविलियम्स टाउन रानी कोठी स्थित चित्रकूट रामायण पीठ के प्रांगण में संगीतमय राम कथा आयोजन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता आरएम पुरी ने की. इसमें सर्वसम्मति से 16 मार्च से संगीतमय राम कथा कराने का निर्णय लिया गया. इस संबंध में अध्यक्ष श्री पुरी ने बताया कि यह कार्यक्रम नौ दिन 24 मार्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 9:04 PM

संवाददाता, देवघरविलियम्स टाउन रानी कोठी स्थित चित्रकूट रामायण पीठ के प्रांगण में संगीतमय राम कथा आयोजन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता आरएम पुरी ने की. इसमें सर्वसम्मति से 16 मार्च से संगीतमय राम कथा कराने का निर्णय लिया गया. इस संबंध में अध्यक्ष श्री पुरी ने बताया कि यह कार्यक्रम नौ दिन 24 मार्च तक चलेगा. यह शाम छह बजे शुरू होगा. रात्रि नौ बजे तक चलेगा. इसमें प्रसिद्ध कथावाचक रामायणाचार्य कपिल मुनि प्रवचन करेंगे. बैठक में मोती लाल द्वारी, श्याम किशोर सिंह, राम उदार सिंह, कार्यानंद सिंह, शिवनंदन सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, ललन राय, गिरीश प्रसाद सिंह, श्रीधर झा, राधाकांत झा, शशिकांत झा, विमलकांत मिश्रा, डी झा, जय नारायण ठाकुर, जगदीश प्रसाद सिंह, पवन टमकोरिया, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, मुरारी सिंह, अशोक सिंह, डा नागेश्वर शर्मा, रवींद्र शर्मा, भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, भोलानाथ चौधरी, प्रदीप सिंह देव आदि उपस्थित थे.