आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांक टमकिया टोला में बीती रात चोरी हो गयी. इसमें कुरसी, थाली व दरी आदि चोरी हो गयी. करीब दस हजार की संपत्ति चोरी हो गयी. आंगनबाड़ी सेविका मेलीसन टुडू ने मोहनपुर थाना में इसकी सूचना दी है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 12:03 AM

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांक टमकिया टोला में बीती रात चोरी हो गयी. इसमें कुरसी, थाली व दरी आदि चोरी हो गयी. करीब दस हजार की संपत्ति चोरी हो गयी. आंगनबाड़ी सेविका मेलीसन टुडू ने मोहनपुर थाना में इसकी सूचना दी है.