जिले के 14 कें द्रों में चालू हुई दाल-भात योजना
फोटो सुभाष में कैप्सन : कचहरी परिसर व केके स्टेडियम के समीप चल रहे केंद्र में भोजन करते लोग़ – 10 प्रखंडों में एक-एक, देवघर शहरी क्षेत्र में दो, मधुपुर में एक व पालोजोरी में चल रहा है एक केंद्रसंवाददाता, देवघर मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल पर राज्य में दाल-भात योजना चालू हो गयी है. […]
फोटो सुभाष में कैप्सन : कचहरी परिसर व केके स्टेडियम के समीप चल रहे केंद्र में भोजन करते लोग़ – 10 प्रखंडों में एक-एक, देवघर शहरी क्षेत्र में दो, मधुपुर में एक व पालोजोरी में चल रहा है एक केंद्रसंवाददाता, देवघर मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल पर राज्य में दाल-भात योजना चालू हो गयी है. घोषणा के बावजूद शुरुआती दौर में शहरी क्षेत्र के कई केंद्रों में योजना बंद पड़ी हुई थी. इसमें से एक केंद्र जागृति एसएचजी की ओर से केके स्टेडियम के मुख्य द्वार पर तथा दूसरा केंद्र जसीडीह इलाके में एक अन्य एसएचजी द्वारा संचालित हो रहा था. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला आपूर्ति विभाग ने केंद्र संचालकों पर दबाव बनाया. इसके बाद जिले के सभी 14 केंद्रों से दाल-भात योजना शुरू हो गयी है. हालांकि योजना को संचालित करने के लिए सरकार की ओर से मार्च तक का आवंटन प्रदान किया गया है. इसके बाद सरकार केंद्रों को संचालित करने के लिए आगे प्लानिंग करेगी. ज्ञात हो जिले के 10 प्रखंडों में एक-एक व देवघर शहरी क्षेत्र में दो व मधुपुर में एक व पालोजोरी में एक दाल-भात केंद्र चल रहा है.
