यात्री किराया कम नहीं करने के विरोध में अभाविप का साथ देंगे युवा भारत संगठन

-भारत स्वाभिमान पहले भी डीसी को दे चुकी है ज्ञापन-कम करने का मिला था आश्वासन-मजबूरन करना पड़ रहा है अहिंसात्मक आंदोलनसंवाददाता, देवघर पेट्रोल व डीजल के दामों में भारी कमी के बाद भी यात्री किराया में कमी नहीं होने से शहर में विरोध मुखर होने लगा है. इसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 7:02 PM

-भारत स्वाभिमान पहले भी डीसी को दे चुकी है ज्ञापन-कम करने का मिला था आश्वासन-मजबूरन करना पड़ रहा है अहिंसात्मक आंदोलनसंवाददाता, देवघर पेट्रोल व डीजल के दामों में भारी कमी के बाद भी यात्री किराया में कमी नहीं होने से शहर में विरोध मुखर होने लगा है. इसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को अहिंसात्मक चक्का जाम का एलान किया है. इसमें एक -एक कर छोटे-छोटे संगठन भी शामिल होने लगे हैं. सोमवार को भारत स्वाभिमान न्यास के युवा भारत संगठन ने भी बैठक कर अहिंसात्मक आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की. इस संबंध में जिला प्रभारी अनुज कुमार वर्णवाल ने बताया कि अभाविप से बात हो गयी है. संगठन की ओर से पूर्व में ही उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर भाड़ा कम कराने का अनुरोध किया जा चुका है. वहां से आश्वासन भी मिला था. मंगलवार को सभी कार्यकर्ता सत्संग में एकत्रित होंगे. वहां से आंदोलन में शामिल होंगे. संगठन जनहित व नेक कामों में हमेशा आगे रहेगा. बैठक में सत्येंद्र कुमार, उत्तम मंडल, पिंटू यादव, मनोज यादव, आनंद राय, रामानंद सिंह, दिवाकर पांडेय, अजीत वर्णवाल, मंटू वर्मा आदि उपस्थित थे.