95 नि:शक्त बच्चों को मिला कैलिपर

फोटो संजीव की. संवाददाता, देवघरसमावेशी शिक्षा कार्यक्रम के तहत मध्य विद्यालय पुराना मीना बाजार में नि:शक्त बच्चों के बीच सहायक सामग्री बांटी गयी. एलिम्को कानपुर के अगुवाई मेें आयोजित कैंप में विशेषज्ञ डॉ राजीव कुमार ने नि:शक्त बच्चों की जांच कर कैलिपर उपलब्ध कराया. एडीपीओ कुलदीपक अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न प्रखंडों के 101 बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 12:03 AM

फोटो संजीव की. संवाददाता, देवघरसमावेशी शिक्षा कार्यक्रम के तहत मध्य विद्यालय पुराना मीना बाजार में नि:शक्त बच्चों के बीच सहायक सामग्री बांटी गयी. एलिम्को कानपुर के अगुवाई मेें आयोजित कैंप में विशेषज्ञ डॉ राजीव कुमार ने नि:शक्त बच्चों की जांच कर कैलिपर उपलब्ध कराया. एडीपीओ कुलदीपक अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न प्रखंडों के 101 बच्चों में से 95 बच्चे टर्नअप हुए. सबों को कैलिपर दिया गया. इसके अलावा एक बच्चे को व्हील चेयर एवं तीन बच्चों को ट्राय साइकिल दी गयी. देवघर में आयोजित कैंप में विभिन्न बच्चों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़. कई बच्चों को बगैर लंच पॉकेट लिये ही बैरंग लौटना पड़ा.