डा मठपति कोलकाता में हुए सम्मानित

(फोटो है सिटी में स्कैन किया हुआ… डा केके मठपति के नाम से..)देवघर. डा कृपाकांत मठपति को कोलकाता के मौलाली युवा केंद्र में आयोजित ज्योतिष सम्मेलन में सम्मानित किया गया. इन्हें ज्योतिष पद्मभूषण का सम्मान, प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र दिया गया. एस्ट्रोलोजिकल सोसाइटी एवं कॉलेज ऑफ ज्योतिष विद्या के फाउंडर डायरेक्टर सोमनाथ चक्रवर्ती ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 9:03 PM

(फोटो है सिटी में स्कैन किया हुआ… डा केके मठपति के नाम से..)देवघर. डा कृपाकांत मठपति को कोलकाता के मौलाली युवा केंद्र में आयोजित ज्योतिष सम्मेलन में सम्मानित किया गया. इन्हें ज्योतिष पद्मभूषण का सम्मान, प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र दिया गया. एस्ट्रोलोजिकल सोसाइटी एवं कॉलेज ऑफ ज्योतिष विद्या के फाउंडर डायरेक्टर सोमनाथ चक्रवर्ती ने यह सम्मान डा मठपति को दिया. इस अवसर पर डा भूपेंद्र सोनी,किशन माहेश्वरी, डा अवध बिहारी मिश्र, श्रीधर आचार्य आदि थे. कोलकाता से लौट कर इस आशय की जानकारी डा मठपति ने दी है. यह सम्मान ज्योतिष क्षेत्र में योगदान पर दिया गया है.