रिमांड होम की बच्ची की मौत

बचपन से ही वो रिमांड होम परिसर में रहती थी मूक बधिर होने के कारण उसे अपनी समस्या बयां करने में होती थी परेशानी देवघर : सोमवार की शाम रहस्यमय परिस्थिति में रिमांड होम की एक बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची का नाम अनामिका कुमारी (18) है. मूक बधिर होने के कारण वह बचपन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 10:48 AM
बचपन से ही वो रिमांड होम परिसर में रहती थी
मूक बधिर होने के कारण उसे अपनी समस्या बयां करने में होती थी परेशानी
देवघर : सोमवार की शाम रहस्यमय परिस्थिति में रिमांड होम की एक बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची का नाम अनामिका कुमारी (18) है. मूक बधिर होने के कारण वह बचपन से ही रिमांड होम परिसर में रहती थी. रिमांड होम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीते दो दिनों से उसकी तबियत खराब चल रही थी. सोमवार की दोपहर अचानक उसे सुस्ती छाने लगी.
यह देख रिमांड होम प्रबंधन की ओर से संध्या 4. 55 बजे उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन डयूटी चिकित्सक ने बच्ची को ब्राड डेड घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि बच्ची की मौत के असली कारणों को जानने के लिए सिविल सजर्न के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड गठित कर मृतका का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. उसके बाद होम प्रबंधन की ओर से अंतिम प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
कहती हैं प्रभारी मजिस्ट्रेट : इस संबंध में रिमांड होम मजिस्ट्रेट प्रेमलता मुमरू ने बताया कि, बच्ची बचपन से ही होम परिसर में रहा करती थी. मूक-बधिर होने के साथ वो मिरगी की समस्या से भी ग्रसित थी. उसका इलाज भी चल रहा था. आज शाम वो अचानक सुस्त दिखाई पड़ रही थी. उसे डॉक्टर से जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि अनामिका कहां से होम परिसर में पहुंची थी. यह पता नहीं चल सका है.