विजयी प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

फोटो:- 1 पुरस्कार प्रदान करती मुखियाप्रतिनिधि, पालोजोरीअंचल क्षेत्र के खागा हाइस्कूल मैदान में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में सनराइज युवा क्लब खागा के सहयोग से दो दिवसीय अंतर युवा खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ़ इस खेल कूद प्रतियोगिता में फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, दौड़ आदि के प्रतिस्पर्धा में सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया़ फुटबॉल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 11:03 PM

फोटो:- 1 पुरस्कार प्रदान करती मुखियाप्रतिनिधि, पालोजोरीअंचल क्षेत्र के खागा हाइस्कूल मैदान में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में सनराइज युवा क्लब खागा के सहयोग से दो दिवसीय अंतर युवा खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ़ इस खेल कूद प्रतियोगिता में फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, दौड़ आदि के प्रतिस्पर्धा में सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया़ फुटबॉल के फाइनल मुकाबला में सिलकुंडी ने परसनी को एक गोल गोल से हरा कर अंतर युवा फुटबॉल प्रतियोगिता के कप पर कब्जा जमाया़ वहीं वॉलीबॉल के फाइनल में रघुवाडीह ने सरसा को एकतरफा मुकाबला में पराजित किया. कबड्डी का फाइनल मैच खागा ए व बी टीम के बीच खेला गया़ जिसमें खागा ए टीम विजयी रही़ इसके अलावे लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में सावित्री कुमारी प्रथम, रूकमणी कुमारी द्वितीय व पायल कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया़ 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रियंका कुमारी प्रथम, रुक्मिणी कुमारी द्वितीय व पायल कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया़ बालकों के 100 मीटर दौड़ में प्रीतम कुमार प्रथम, विकास कुमार द्वितीय व दुलाल मंडल तृतीय, 200 मीटर दौड़ में मोहन मंडल प्रथम, जलाल खान द्वितीय व लालू मुर्मू ने तृतीय स्थान व 400 मीटर दौड़ में नरेश सोरेन प्रथम, सोहन मुर्मू द्वितीय व राजकुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया़ विजयी प्रतिभागियों को मुखिया रेणुबाला देवी ने पुरस्कार प्रदान किया़ इस मौके पर एनवाइसी के परशुराम कुमार, अवधेश मंडल, सुरेश मंडल, अनवर खान, गिरधारी मंडल, भुवनेश्वर महतो, सहदेव मास्टर, सुखदेव प्रसाद राय के अलावे रेफरी शहदेव कुमार, मो रिजवान खान आदि उपस्थित थे़