फाइनल मैच में फाइटर क्लब बना चैंपियन

फोटो : अमरनाथ में क्रिकेट के नाम सेदेवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित खोभा गांव के मैदान में आयोजित स्व चंद्रमोहन झा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में फाइटर क्लब ने माउंट कार्मेल को पांच विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए माउंट कार्मेल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 84 रन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 12:03 AM

फोटो : अमरनाथ में क्रिकेट के नाम सेदेवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित खोभा गांव के मैदान में आयोजित स्व चंद्रमोहन झा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में फाइटर क्लब ने माउंट कार्मेल को पांच विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए माउंट कार्मेल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 84 रन बनाया. इसमें बुधन ने 32 रन बनाये. जवाब में फाइटर क्लब के खिलाड़ी पांच विकेट खोकर मैच जीत लिया. मांउट कार्मेल के सौरभ व राजेश ने 27-27 रन बनाये. मैन ऑफ द सिरिज कुणाल मैन ऑफ द मैच राजेश को दिया गया. विजेता टीम को विधायक नारायण दास व उपविजेता टीम को सांसद प्रतिनिधि पप्पू राव ने ट्रॉफी सौंपी. इस मौके पर बारा के मुखिया विष्णु महतो, भाजपा नेता मिथिलेश सिन्हा, राजेंद्र भोक्ता, पंचायत समिति सदस्य जगु यादव, विकासचंद्र झा, राजा, संजय व बालकृष्ण झा आदि थे.