मोहनपुर में 25 हजार सदस्य बनायेगी भाजपा
फोटो : अमरनाथ में बीजेपी के नाम सेदेवघर : मोहनपुरहाट मैदान भाजपा की बैठक हुई. बैठक में प्रभारी बिनोद दत्त द्वारी मुख्य अतिथि के रुप में थे. बैठक में पूरे मोहनपुर प्रखंड 25 हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया. इसके लिए संजय गुप्ता मिस्टी को प्रखंड सदस्यता प्रभारी बनाया गया. प्रखंड में चार […]
फोटो : अमरनाथ में बीजेपी के नाम सेदेवघर : मोहनपुरहाट मैदान भाजपा की बैठक हुई. बैठक में प्रभारी बिनोद दत्त द्वारी मुख्य अतिथि के रुप में थे. बैठक में पूरे मोहनपुर प्रखंड 25 हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया. इसके लिए संजय गुप्ता मिस्टी को प्रखंड सदस्यता प्रभारी बनाया गया. प्रखंड में चार जोन प्रभारी बनाकर सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. 100 प्राथमिक सदस्य बनाने वाले को सक्रिय सदस्य बनाया जायेगा. बैठक में विधायक नारायण दास, जगरनाथ यादव, पप्पू राव, मिथिलेश सिन्हा, उदय नारायण साह, राजेंद्र यादव, लीलू मंडल, अटल यादव, चितरंजन झा, पूरन मिश्रा, विशेश्वर यादव, अमृत यादव व अजय यादव आदि थे. इससे पहले चुल्हिया गांव में विधायक नारायण दास का नागरिक अभिनंदन किया गया. कृष्णदेव चौधरी के सौजन्य से विधायक ने गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. इस मौके पर भोला गुप्ता, विभूति झा, लीलू मंडल, सोनी चौधरी, राजेश गुप्ता, राजेश मंडल, विष्णु मंडल व पून्नू मिश्रा आदि थे.
