बिहार में अपने दम पर भाजपा की बनेगी सरकार : अशोक सिंह

फोटो संजीव में री नेम है.- अकेले भाजपा को मिलेगी 185 सीट- वर्तमान बिहार सरकार से उब चुकी है जनताप्रतिनिधिदेवघर : बिहार में होने वाले विस चुनाव में भाजपा अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है. पार्टी अकेले 185 सीट जीतेगी. वर्तमान सरकार में मौजूद गंठबंधन से जनता उब चुकी है. उक्त बातें बाबा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 7:03 PM

फोटो संजीव में री नेम है.- अकेले भाजपा को मिलेगी 185 सीट- वर्तमान बिहार सरकार से उब चुकी है जनताप्रतिनिधिदेवघर : बिहार में होने वाले विस चुनाव में भाजपा अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है. पार्टी अकेले 185 सीट जीतेगी. वर्तमान सरकार में मौजूद गंठबंधन से जनता उब चुकी है. उक्त बातें बाबा मंदिर में पूजा करने आये मुजफ्फरपुर से भाजपा विधायक अशोक सिंह ने कही. श्री सिंह ने कहा बिहार की जनता वर्तमान सरकार की मंशा से भली भांति अवगत है. जनता अगर भाजपा पर विश्वास नहीं करती तो मैं लगातार तीन बार से विधायक नहीं होता. मौके पर बिहार भाजपा के कई नेता मौजूद थे.