ईशान ग्रुप की नई टाउनशिप परियोजना का शुभारंभ
– कंपनी ने की कुंडा मोड़ के पास दूसरे नये टाउनशिप प्रोजेक्ट की घोषणा – चार, तीन व दो बेडरूम के फ्लैट का कराया जायेगा निर्माण – समय पर पूरा किया जायेगा आवासीय परियोजना का काम : मैनेजिंग डायरेक्टरदेवघर . ईशान ग्रुप द्वारा देवघर के कुंडा मोड़ के पास अपने दूसरे नये आधुनिक टाउनशिप प्रोजेक्ट […]
– कंपनी ने की कुंडा मोड़ के पास दूसरे नये टाउनशिप प्रोजेक्ट की घोषणा – चार, तीन व दो बेडरूम के फ्लैट का कराया जायेगा निर्माण – समय पर पूरा किया जायेगा आवासीय परियोजना का काम : मैनेजिंग डायरेक्टरदेवघर . ईशान ग्रुप द्वारा देवघर के कुंडा मोड़ के पास अपने दूसरे नये आधुनिक टाउनशिप प्रोजेक्ट की घोषणा की गई है. इस प्रोजेक्ट में सभी सुविधाओं के साथ 2800 वर्ग फीट, 1975 वर्ग फीट, 1350 वर्ग फीट के क्षेत्रफल में क्रमश: चार, तीन व दो बेडरूम के फ्लैट का निर्माण कराया जायेगा. ईशान ग्रीन देवघर की मल्डी स्टोर्ड अपार्टमेंट की सफलता के बाद ईशान एस्टेट की शुरुआत की जा रही है. इस प्रोजेक्ट के फ्लैट में चौड़ी सड़कें, व्यवस्थित पार्क, सोलर लाइट आदि सुविधाएं दी जायेगी. ईशान ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर चंदन श्रीवास्तव ने बताया कि ईशान इस्टेट किफायती किश्तों में आम आदमी के लिए बेहतर जीवन शैली देने का एक प्रयास है. इस प्रोजेक्ट के अंदर संपूर्ण व्यावहारिक अनुभव के लिए विश्व स्तर की सुविधा देने का प्रयास किया गया है. मौके पर उन्होंने कहा कि इस आवासीय परियोजना को समय रहते पूरा किया जायेगा.
