डीइओ ने कहा………..पुस्तक लौटाने मामले में

‘गत वर्ष पुस्तक क्रय समिति द्वारा पुस्तकों का चयन किया गया था. हाइस्कूल, कॉलेज, पुस्तकालय के लिए पुस्तक क्रय के लिए राशि का निर्धारित थी. लेकिन, पब्लिशर्स द्वारा ज्यादा की पुस्तकें पैक कर दी गयी थी. मिलान करने पर पूरा मामला सामने आया था. उसी वक्त पुस्तक को निकाल कर पब्लिशर्स को दे दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 11:03 PM

‘गत वर्ष पुस्तक क्रय समिति द्वारा पुस्तकों का चयन किया गया था. हाइस्कूल, कॉलेज, पुस्तकालय के लिए पुस्तक क्रय के लिए राशि का निर्धारित थी. लेकिन, पब्लिशर्स द्वारा ज्यादा की पुस्तकें पैक कर दी गयी थी. मिलान करने पर पूरा मामला सामने आया था. उसी वक्त पुस्तक को निकाल कर पब्लिशर्स को दे दिया गया. लेकिन, वापस नहीं ले गये थे. क्रय की गयी पुस्तकों का नियमानुकूल भुगतान कर दिया गया है.’- शशि कुमार मिश्रडीइओ, देवघर.