अभाविप ने किया बाजला कॉलेज में पौधरोपण

संवाददाता, देवघरस्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पखवारा के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आरडीबीएम कॉलेज में सोमवार को पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत देवघर नगर मंत्री सौरभ पाठक व बाजला कॉलेज अध्यक्ष अदिति झा ने संयुक्त रूप से पौधरोपण कर की. नेताओं ने पौधरोपण के माध्यम से संदेश दिया कि आज पर्यावरण प्रदूषण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 8:03 PM

संवाददाता, देवघरस्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पखवारा के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आरडीबीएम कॉलेज में सोमवार को पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत देवघर नगर मंत्री सौरभ पाठक व बाजला कॉलेज अध्यक्ष अदिति झा ने संयुक्त रूप से पौधरोपण कर की. नेताओं ने पौधरोपण के माध्यम से संदेश दिया कि आज पर्यावरण प्रदूषण न सिर्फ मानव जाति बल्कि सभी जीव-जंतुओं के लिए खतरा बना हुआ है. सभी छात्रों से अपील है कि वे अपने आसपास एक-एक पौधा अनिवार्य रूप से लगायें, ताकि पर्यावरण प्रदूषण से बचा जा सके. साथ ही आने वाले पीढ़ी को एक स्वच्छ व पर्यावरण युक्त माहौल प्रदान कर सके. इस मौके पर जसीडीह नगर सह मंत्री मनीष सिंह, देवघर नगर सह मंत्री सूरज झा, अन्नु कुमारी, सोमनाथ तिवारी, विष्णुकांत, एएस कॉलेज अध्यक्ष उपेंद्र यादव, गौतम सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.