डबल मर्डर मिस्ट्री में साक्ष्य एकत्रित कर रही है सीबीआइ टीम
सैंपल लेकर लौट गयी एफएसएल टीम संवाददाता, देवघरडबल मर्डर मिस्ट्री में सीबीआइ टीम साक्ष्य एकत्रित करने में जुटी है. घटना से संबंधित सभी कडि़यों को जोड़ने में जुट गयी है. पुलिस व सीआइडी द्वारा जांच कराये किसी रिपोर्ट पर सीबीआइ अधिकारियों को भरोसा नहीं है. सीबीआइ दिल्ली एफएसएल टीम से फिर घटनास्थल व पुलिस क्वार्टर […]
सैंपल लेकर लौट गयी एफएसएल टीम संवाददाता, देवघरडबल मर्डर मिस्ट्री में सीबीआइ टीम साक्ष्य एकत्रित करने में जुटी है. घटना से संबंधित सभी कडि़यों को जोड़ने में जुट गयी है. पुलिस व सीआइडी द्वारा जांच कराये किसी रिपोर्ट पर सीबीआइ अधिकारियों को भरोसा नहीं है. सीबीआइ दिल्ली एफएसएल टीम से फिर घटनास्थल व पुलिस क्वार्टर में मौजूद ब्लड आदि का सैंपल कलेक्ट कराया. सारी प्रक्रिया पूरी कर सीबीआइ की एफएसएल टीम सोमवार को वापस लौट गयी. इस कांड की जांच व कार्रवाई में रहे पूर्व महिला थाना प्रभारी, आरोपित रहे सुधीर से भी सीबीआइ टीम ने बात कर आवश्यक जानकारी हासिल की. फिलहाल इस मामले की जांच में लगे सीबीआइ टीम के कई अधिकारी देवघर में ही कैंप कर रहे हैं. बताते चलें कि अब भी दोनों मृतका के कपड़े की तलाश सीबीआइ टीम को है. इस मसले पर सीबीआइ अधिकारियों ने फिर पूर्व महिला थाना प्रभारी से पूछताछ की. बावजूद दोनों मृतका के कपड़ों का ट्रेस नहीं मिला. जानकारी हो कि डाबरग्राम पुलिस लाइन के पीछे स्थित तालाब से दोनों मृतका की लाश बरामद हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की रेप व हत्या की पुष्टि हुई थी.
