बोकारो में सम्मानित हुए रजत
फोटो है सिटी में —( अवश्य लगाने की अपेक्षा..)कैप्सन- रजत मुखर्जी को सम्मानित करते धनबाद के एसएसपी व अन्य गणमान्य अतिथि.विधि संवाददाता, देवघरबोकारो स्टील सिटी के सेक्टर चार स्थित -गीता हॉल में आयोजित तीन दिवसीय फिलाटैलिक प्रदर्शनी 2015 में देवघर के रजत मुखर्जी को डाक टिकट विशेष संग्रहण व प्रदर्शनी के लिए सम्मानित किया गया. […]
फोटो है सिटी में —( अवश्य लगाने की अपेक्षा..)कैप्सन- रजत मुखर्जी को सम्मानित करते धनबाद के एसएसपी व अन्य गणमान्य अतिथि.विधि संवाददाता, देवघरबोकारो स्टील सिटी के सेक्टर चार स्थित -गीता हॉल में आयोजित तीन दिवसीय फिलाटैलिक प्रदर्शनी 2015 में देवघर के रजत मुखर्जी को डाक टिकट विशेष संग्रहण व प्रदर्शनी के लिए सम्मानित किया गया. प्रदर्शनी में इन्होंने अंग्रेजों के शासन काल से अब तक जारी डाक टिकटों की प्रदर्शनी की जिसे काफी सराहा गया. इन्हें सम्मान के तौर पर अंगवस्त्र, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र सभागार में दिया गया. प्रदर्शनी का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बोकारो, चीफ पीएमजी अनिल कुमार, एसएसपी धनबाद, बोकारो स्टील प्लांट के जीएम ने दीप जलाकर संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इस अवसर पर काफी संख्या में बोकारो के चिकित्सक, कॉलेज के विद्यार्थी, गणमान्य नागरिक मौजूद थे.
