Deoghar news : एचडीएफसी बैंक में लगा रक्तदान शिविर, 28 यूनिट रक्त संग्रह
एचडीएफसी बैंक में बैंक और भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा की संयुक्त पहल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डीडीसी और रेडक्रॉस के पदाधिकारियों ने किया.
संवाददाता, देवघर. एचडीएफसी बैंक में शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक और भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा की संयुक्त पहल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. सामाजिक सरोकार से जुड़े इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डीडीसी पीयूष सिन्हा ने किया. शिविर में कुल 28 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. इस अवसर पर डीडीसी ने कहा कि रक्तदान जीवनदान जैसा पवित्र कार्य है. इससे न सिर्फ किसी की जान बचती है, बल्कि समाज में सहयोग और मानवता की भावना भी मजबूत होती है. हर व्यक्ति को नियमित रक्तदान कर समाज की इस नेक पहल से जुड़ना चाहिये. मौके पर क्लस्टर हेड हरीश जोशी, ब्रांच मैनेजर शैलेश मिश्रा, रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जयसवाल और कार्यकारी सदस्य संजय मिश्रा उपस्थित रहे. वहीं क्लस्टर हेड अभिषेक घोष, ब्रांच ऑपरेशंस मैनेजर नीति कुमार, ब्रांच मैनेजर विकास मिश्रा, दीपक ठाकुर, आनंदवर्धन, प्रण मोहन, सुप्रिया कुमारी समेत कई पदाधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभायी. शिविर में पंकज कुमार, अंजनी श्रीवास्तव, मनोञ्जन, दीपक ठाकुर, नितेश कुमार, अभिषेक घोष, विकास मिश्रा, सौरव कुमार, राजा बाबू, रितेश, प्रियेश, सुनील, राकेश, अद्रिअह साधु, वीरेंद्र कुमार, गौरव सुमन, सरोज कुमार बर्णवाल, सुजीत, मनोजित भट्टाचार्य, गौतम झा, डॉ प्रशून कुमार, रक्षित शिवम सहित अन्य ने रक्तदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
