उदघाटन के साथ तपोवन मेला शुरू
फोटो : अमरनाथ में तपोवन के नाम सेसंवाददाता, देवघरमकर संक्रांति पर प्रसिद्ध तपोवन मेला का उदघाटन बुधवार को विधायक नारायण दास, जिला परिषद चेयरमैन किरण कुमारी व मुखिया सरललता देवी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. उदघाटन समारोह में लोगों ने तपोवन को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने की मांग की. विधायक ने कहा […]
फोटो : अमरनाथ में तपोवन के नाम सेसंवाददाता, देवघरमकर संक्रांति पर प्रसिद्ध तपोवन मेला का उदघाटन बुधवार को विधायक नारायण दास, जिला परिषद चेयरमैन किरण कुमारी व मुखिया सरललता देवी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. उदघाटन समारोह में लोगों ने तपोवन को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने की मांग की. विधायक ने कहा कि तपोवन देवघर का अभिन्न अंग है. तपोवन के विकास की बारी अब आयी है. पेयजलापूर्ति समेत पर्यटन व रोजगार के क्षेत्र में तपोवन के विकास के लिए प्रयास करेंगे. चेयरमैन किरण कुमारी ने कहा कि तपोवन में बेरोजगारी दूर करने के लिए इस क्षेत्र के जिप सदस्य दिलीप ठाकुर ने दुकान निर्माण की मांग जिप की बैठक में उठाया था. सीओ द्वारा जमीन की रिपोर्ट के बाद जिप की बैठक में इसकी प्रक्रिया शुरू होगी. मुखिया सरललता देवी ने तपोवन के बेरोजगारों को रोजगार देने व पूर्व में हुई असफल हो चुकी पेयजलापूर्ति योजना की जांच की मांग की. स्थानीय निवासी किरण मोदी व संजय ठाकुर के नेतृत्व में विधायक का 51 किलो के माला से नागरिक अभिनंदन किया गया. विधायक ने तपोवन पहाड़ स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. मौके पर भाजपा नेता चंद्रशेखर यादव, विष्णु मंडल, गणेश राय, मुखिया हिमांशु यादव, दिनेश मंडल, इंदर महथा, किरण मोदी, संजय ठाकुर, अटल यादव, भागीरथ राव, सरोज यादव व योगेश मंडल आदि थे. तपोवन में 15 व 16 जनवरी को मेला आयोजित होगा.
