आरसीबी टीम ने दो विकेट से उद्घाटन मैच जीता

तसवीर है सोहन के फोल्डर में प्रतिनिधि,जसीडीह नगर निगम के वार्ड नंबर दस स्थित मैदान में मंगलवार को एसपीएल प्रीमियर लीग मैच का उद्घाटन मैच आरसीबी और रेड फाईटर टीम के बीच खेला गया. आरसीबी दो विकेट से मैच पर कब्जा जमा लिया. इस अवसर पर उपस्थित संजय बनर्जी ने लीग मैच का उद्घाटन किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 8:04 PM

तसवीर है सोहन के फोल्डर में प्रतिनिधि,जसीडीह नगर निगम के वार्ड नंबर दस स्थित मैदान में मंगलवार को एसपीएल प्रीमियर लीग मैच का उद्घाटन मैच आरसीबी और रेड फाईटर टीम के बीच खेला गया. आरसीबी दो विकेट से मैच पर कब्जा जमा लिया. इस अवसर पर उपस्थित संजय बनर्जी ने लीग मैच का उद्घाटन किया. रेड फाइटर टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर बललेबाजी कर निर्धारित 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 87 रन बनाये. अमित ने 43 रनों का योगदान दिया. आरसीबी की ओर से गेंदबाजी कर श्रीकांत और पीटर ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में आरसीबी ने 15.4 ओवर में निर्धारित रन पूरा कर दो विकेट से मैच जीत लिया. बल्लेबाजी कर घनश्याम ने नौ रन का योगदान दिया.