एनसीसी कैंप के लिए कैडेट जायेंगे धनबाद

संवाददाता, देवघर 36 झारखंड बटालियन केके पॉलिटेक्निक नैरो गोविंदपुर धनबाद में आयोजित एनसीसी कैडेट्स कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग में आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर के एनसीसी कैडेट्स भाग लेंगे. ट्रेनिंग कैंप का आयोजन 12 से 21 जनवरी तक चलेगा. ट्रेनिंग के बाद कैडेट्स को कैंप सर्टिफिकेट दिये जायेंगे. अगले वर्ष जनवरी में कैडेट्स का लिखित परीक्षा विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 1:02 AM

संवाददाता, देवघर 36 झारखंड बटालियन केके पॉलिटेक्निक नैरो गोविंदपुर धनबाद में आयोजित एनसीसी कैडेट्स कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग में आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर के एनसीसी कैडेट्स भाग लेंगे. ट्रेनिंग कैंप का आयोजन 12 से 21 जनवरी तक चलेगा. ट्रेनिंग के बाद कैडेट्स को कैंप सर्टिफिकेट दिये जायेंगे. अगले वर्ष जनवरी में कैडेट्स का लिखित परीक्षा विद्यालय में आयोजित किया जायेगा. सफल कैडेट्स को ए सर्टिफिकेट बटालियन की ओर से दिया जायेगा. उक्त जानकारी आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर के एनसीसी पदाधिकारी नरेश प्रसाद यादव ने दी.