संथाल को सुरक्षित ठिकाना मानते हैं आतंकी

मक्का व अजमेर ब्लास्ट के तार जुड़े थे संथाल परगना सेवरीय संवाददाता, रांचीरांची, जमशेदपुर व हजारीबाग की तरह ही संथाल परगना के साहेबगंज व जामताड़ा जिला में आतंकी आते-जाते रहते हैं. इन दोनों जिलों को सुरक्षित ठिकाना मान कर ठहरते भी हैं. 18 मई 2007 को मक्का में आतंकियों ने बम ब्लास्ट किया था. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 11:03 PM

मक्का व अजमेर ब्लास्ट के तार जुड़े थे संथाल परगना सेवरीय संवाददाता, रांचीरांची, जमशेदपुर व हजारीबाग की तरह ही संथाल परगना के साहेबगंज व जामताड़ा जिला में आतंकी आते-जाते रहते हैं. इन दोनों जिलों को सुरक्षित ठिकाना मान कर ठहरते भी हैं. 18 मई 2007 को मक्का में आतंकियों ने बम ब्लास्ट किया था. इस घटना की जांच के दौरान पता चला था कि घटना में शामिल आतंकवादी जामताड़ा में देखे गये थे. इस मामले में गिरफ्तार आतंकी के बयान के आधार पर पुलिस ने घटना के दो संदिग्ध की स्कैच जारी की थी. जांच में यह साफ हुआ था कि आतंकियों ने जामताड़़ा के पते पर पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले से सिमकार्ड खरीदा था. इसी तरह अक्तूबर 2007 में राजस्थान के अजमेर में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के तार भी जामताड़ा से ही जुड़ा था. राजस्थान पुलिस की सूचना पर सीआइडी ने जामताड़ा में छापामारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया था. जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था, वह राजस्थान में एक मदरसे में रहता था. और मदरसे में ही रह कर बच्चों को पढ़ाने का काम करता था. जांच में घटना में उसकी संलिप्तता सामने आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.