36 वार्डों के गठन प्रकाशन

देवघर : राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर से देवघर नगर निगम के 36 वार्डों के गठन व परिसीमन को मंजूरी दिये जाने के बाद इसके गजट का प्रकाशन कर दिया गया है. डीसी अमीत कुमार के स्तर से गजट का प्रकाशन किया गया. नगर निगम की ओर से झारखंड नगर पालिका निर्वाचन एवं चुनाव याचिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 11:03 PM

देवघर : राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर से देवघर नगर निगम के 36 वार्डों के गठन व परिसीमन को मंजूरी दिये जाने के बाद इसके गजट का प्रकाशन कर दिया गया है. डीसी अमीत कुमार के स्तर से गजट का प्रकाशन किया गया. नगर निगम की ओर से झारखंड नगर पालिका निर्वाचन एवं चुनाव याचिका नियमावली 2012 के नियम 3 के तहत 2011 के जनगणना के आधार 36 वार्डों का गठन, परिसीमन व संख्यांकन का प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजा गया था. संयुक्त निर्वाचन आयुक्त बालेंदु भूषण द्वारा छह जनवरी को देवघर डीसी को भेजे गये पत्र के अनुसार नगर निगम के प्रस्ताव की जांच पूरी कर इसकी मंजूरी दी गयी है. डीसी द्वारा नौ जनवरी को इसकी अधिसूचना का प्रकाशन किया गया. वार्ड नं. 27 में होगा तीन मुहल्ला नये परिसीमन में वार्ड 27 के अंतर्गत बंधाअंश, छींट करनीबाग (अंश), हाथीपहाड़ (अंश).