आर्म्स मालिक को 10 बजे से मिलेगा आर्म्स

देवघर. विधानसभा चुनाव-2014 के मद्देनजर प्रशासन ने सभी आर्म्स मालिकों के बंदूकें जब्त कर लिये थे. इस क्रम में नगर थाना की पुलिस ने 65-70 अस्त्रों को जब्त कर आमोंरी में रखा था. चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सभी लाइसेंसधारियों का अस्त्र लौटाया जा रहा है. इस क्रम में 30-35 अस्त्र लौटाये जा चुके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 1:03 AM

देवघर. विधानसभा चुनाव-2014 के मद्देनजर प्रशासन ने सभी आर्म्स मालिकों के बंदूकें जब्त कर लिये थे. इस क्रम में नगर थाना की पुलिस ने 65-70 अस्त्रों को जब्त कर आमोंरी में रखा था. चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सभी लाइसेंसधारियों का अस्त्र लौटाया जा रहा है. इस क्रम में 30-35 अस्त्र लौटाये जा चुके हैं. शेष को प्रतिदिन 10 बजे से 12 बजे तक बंदूकें लौटायी जायेंगी.