ऑटो में धक्का के बाद ट्रक चालक बंधक

देवघर. सत्संग चौक पर शुक्रवार रात्रि को एक ट्रक व ऑटो में धक्का लगने के बाद ऑटो वाले द्वारा ट्रक चालक को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. इसकी सूचना पर नगर पुलिस ऑटो चालक के घर गुलीपाथर पहुंची और बिहार अंतर्गत औरंगाबाद निवासी ट्रक चालक को छुड़ा कर थाना लाया. पुलिस के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 12:23 AM

देवघर. सत्संग चौक पर शुक्रवार रात्रि को एक ट्रक व ऑटो में धक्का लगने के बाद ऑटो वाले द्वारा ट्रक चालक को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. इसकी सूचना पर नगर पुलिस ऑटो चालक के घर गुलीपाथर पहुंची और बिहार अंतर्गत औरंगाबाद निवासी ट्रक चालक को छुड़ा कर थाना लाया. पुलिस के अनुसार ऑटो चालक नशे में है. घटना सत्संग चौक के समीप की है. समाचार लिखे जाने तक दुर्घटनाग्रस्त ऑटो (जेएच 15 एच 9470) व ट्रक (जेएच 10 एबी 5975) को पुलिस ने जब्त कर नगर थाना ले आया. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.