तूफान एक्सप्रेस रद्द,कई ट्रेनें चली घंटों विलंब से

संवाददाता,जसीडीह बढ़ते ठंड व कोहरा के कारण बुधवार को जहां कई ट्रेनें घंटों विलंब से चली. वहीं तूफान एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 13008 डाउन तूफान एक्सप्रेस का परिचालन बुधवार को रद्द कर दिया गया. वहीं 12332 डाउन हिमगिरी एक्सप्रेस -33 घंटे,13050 डाउन अमृृतसर हावड़ा एक्सप्रेस नौ घंटे,12318 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 11:02 PM

संवाददाता,जसीडीह बढ़ते ठंड व कोहरा के कारण बुधवार को जहां कई ट्रेनें घंटों विलंब से चली. वहीं तूफान एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 13008 डाउन तूफान एक्सप्रेस का परिचालन बुधवार को रद्द कर दिया गया. वहीं 12332 डाउन हिमगिरी एक्सप्रेस -33 घंटे,13050 डाउन अमृृतसर हावड़ा एक्सप्रेस नौ घंटे,12318 डाउन अकालतख्त -12 घंटे,15272 जनसाधारण एक्सप्रेस 10 घंटे,12024 डाउन जनशताब्दी एक्सप्रेस -दो घंटे, 18184 डाउन दानापुर टाटा एक्सप्रेस-50 मिनट विलंब से चली. तूफान एक्सप्रेस के रद्द होने एवं ट्रेनों के विलंब से चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.