दुकानदार संघ ने जताया हर्ष

देवघर:जिला खुदरा दुकानदार संघ की ओर से सूबे में एनडीए को पूर्ण बहुमत होने पर हर्ष जताया गया है. साथ ही देवघर से नारायण दास एवं मधुपुर से राज पलिवार की जीत पर बधाई दी है. साथ ही अनुरोध किया है कि कृषि बाजार समिति भंग करने को जो वचन दिया गया है, पूरा करेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 8:02 PM

देवघर:जिला खुदरा दुकानदार संघ की ओर से सूबे में एनडीए को पूर्ण बहुमत होने पर हर्ष जताया गया है. साथ ही देवघर से नारायण दास एवं मधुपुर से राज पलिवार की जीत पर बधाई दी है. साथ ही अनुरोध किया है कि कृषि बाजार समिति भंग करने को जो वचन दिया गया है, पूरा करेंगे. बधाई देने वालों में संघ के अध्यक्ष नारायण टिबड़ेवाल, उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र रूंगटा, शीतला चरण द्वारी, कृष्णा प्रसाद साह, सुकदेव वर्णवाल, मंत्री पवन बरनवाल, मीडिया प्रभारी राजेश केसरी आदि हैं.———आजसू ने दी बधाईदेवघर :एनडीए की जीत एवं पूर्ण बहुमत मिलने पर आजसू ने बधाई दी है. आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता राजा साहनी के अलावा जितेंद्र चौधरी, मुरारी केशरी, ध्रुव साह, डा एमके विजय, उमेश यादव आदि ने बधाई संदेश दिया है. देवघर से नारायण दास, मधुपुर से राज पलिवार की जीत पर बधाई दी है. इसके अलावा गंठबंधन के सभी उम्मीदवारों की जीत पर खुशी जतायी है.———–लोजपा कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाइयांदेवघर :लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष लालमणि झा ने एक प्रेस बयान जारी कर एनडीए प्रत्याशी नारायण दास व राज पलिवार की जीत पर खुशी जतायी एवं मिठाइयां बांटी है. कहा है कि अब सूबे का संपूर्ण विकास होगा. खुशी जताने वालों में अध्यक्ष के अलावा आशुतोष मिश्रा, विजय वर्णवाल, रंजीत सिंह, विजय शंकर मठपति, संजय द्वारी आदि थे.