पुलिस खोज रही, किसके साथ चला था शरब का दौर

देवघर. भाजपा कार्यालय से बरामद रामरतन के शव के समीप से पुलिस को एक शराब व मिनरल वाटर का बोतल मिला. मृतक का पेट फूला हुआ था. पुलिस ने मृतक का पेट दबाया तो अंदर से शराब निकल रहा था. हालांकि अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिला है. डॉक्टर ने भी संभावना जतायी है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 12:21 AM

देवघर. भाजपा कार्यालय से बरामद रामरतन के शव के समीप से पुलिस को एक शराब व मिनरल वाटर का बोतल मिला. मृतक का पेट फूला हुआ था. पुलिस ने मृतक का पेट दबाया तो अंदर से शराब निकल रहा था. हालांकि अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिला है. डॉक्टर ने भी संभावना जतायी है कि दम घुटने व शराब सेवन से ही रामरतन की जान गयी है. अब पुलिस यह पता करने में जुटी है कि शराब का जब दौर चल रहा थ, उस वक्त रामरतन के साथ कौन-कौन था. पुलिस की इस गतिविधि से हड़कंप मच गया है.