दुर्घटना में घायल महिला की मौत, बाइक चालक के खिलाफ प्राथमिकी

देवघर. बरमसिया मुहल्ले में पिछले दिनों बाइक के धक्के से घायल हुई 45 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान कुंडा स्थित प्राइवेट क्लिनिक में मौत हो गयी. इस संबंध में मृतका जानकी देवी के पुत्र रमेश तुरी ने दुर्घटना को अंजाम देने वाली बाइक (जेएच 15 एच 4447) के चालक के खिलाफ नगर थाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 8:03 PM

देवघर. बरमसिया मुहल्ले में पिछले दिनों बाइक के धक्के से घायल हुई 45 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान कुंडा स्थित प्राइवेट क्लिनिक में मौत हो गयी. इस संबंध में मृतका जानकी देवी के पुत्र रमेश तुरी ने दुर्घटना को अंजाम देने वाली बाइक (जेएच 15 एच 4447) के चालक के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. जिक्र है कि उनकी मां 25 नवंबर को बच्चे को लाने स्कूल जा रही थी. उसी दौरान तेजी व लापरवाही से बाइक चलाते हुए उक्त बाइक चालक ने धक्का मार दिया था. स्थानीय लोगों ने चालक सहित बाइक को पकड़ा भी था. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 708/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.