जसीडीह : धूम-धाम से हुआ श्रीराम सीता विवाह

तसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम -श्रोताओं ने घंटों भक्ति सागर में डूब विवाह प्रसंग,गीत,भजन का उठाया आनंद-श्रीराम बारात देखने उमड़ पड़ी भक्तों की भीड़संवाददाता,जसीडीह जसीडीह-रोहिणी मुख्य मार्ग स्थित पागल बाबा आश्रम के समीप श्री रामजानकी मंदिर परिसर में गुरुवार को विधि-विधान एवं धूमधाम से श्रीराम सीता विवाह महोत्सव हुआ. यह महोत्सव सियाराम किला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 11:02 PM

तसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम -श्रोताओं ने घंटों भक्ति सागर में डूब विवाह प्रसंग,गीत,भजन का उठाया आनंद-श्रीराम बारात देखने उमड़ पड़ी भक्तों की भीड़संवाददाता,जसीडीह जसीडीह-रोहिणी मुख्य मार्ग स्थित पागल बाबा आश्रम के समीप श्री रामजानकी मंदिर परिसर में गुरुवार को विधि-विधान एवं धूमधाम से श्रीराम सीता विवाह महोत्सव हुआ. यह महोत्सव सियाराम किला झुनकीघाट अयोध्या (यूपी) के पीठाधीश श्री श्री 1008 करूणानिधान शरण जी महाराज के सौजन्य से हुआ. इस अवसर पर जहां भगवान श्रीराम का तिलक-फलदान, उबटन, चुमावन, हल्दी कलश आदि कार्यक्रम किया गया. 27 नवंबर को मिथिला, दरभंगा, खगडि़या आदि क्षेत्रों के कलाकारों द्वारा रामलीला का सचित्र व सस्वर वर्णन कर पुष्पवाटिका, धनुषयज्ञ आदि कार्यक्रम किया गया. वहीं भक्तगण संध्या समय जसीडीह के रूइया धर्मशाला से श्रीरामजानकी मंदिर तक के लिए ढोल-बाजे-गाजे के साथ नाचते एवं जय श्रीराम जयकारा लगाते हुए श्रीराम की बारात निकली. वहीं भगवान श्रीराम के रूप में बने दुल्हा, लक्ष्मण,कई महात्माओं आदि को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बारात मिलन के बाद श्रीराम-सीता विवाह विधि-पूर्वक कराया गया. इस अवसर पर अयोध्या सियाराम किला पीठाधीश मं.करणा निधान शरण जी महराज ने कहा कि जहां राम तहं अवध निवास, जहां भगवान का लीला रूप भजन, कथा आदि का चिंतन और मनन होता है वह साकेतधाम है एवं जीवों का परमात्मा से साक्षात्कार होता है. महोत्सव को सफल बनाने में बाल कृष्ण आवसीय विद्यालय के बच्चों, मनीष कुमार, दशरथ प्रसाद राय, सुशील दुबे सहित, श्रीराम जानकी मंदिर के सदस्यों, श्रीराम कथा परिवार जसीडीह एवं सैकड़ों भक्त लगे हैं.