डीडीसी ने मांगा स्टील कैमरे की सूची

संवाददाता, देवघरझारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बूथों पर किये गये तैयारी की समीक्षा मंगलवार को डीडीसी संजय कुमार सिंह ने की. समाहरणालय में आयोजित समीक्षा बैठक में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से चुनाव में उपयोग किये जाने वाले स्टील कैमरा की उपलब्धता पर विस्तार से चर्चा की. जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 11:03 PM

संवाददाता, देवघरझारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बूथों पर किये गये तैयारी की समीक्षा मंगलवार को डीडीसी संजय कुमार सिंह ने की. समाहरणालय में आयोजित समीक्षा बैठक में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से चुनाव में उपयोग किये जाने वाले स्टील कैमरा की उपलब्धता पर विस्तार से चर्चा की. जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने कहा कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को एक सौ कैमरे की सूची एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. प्रत्येक प्रखंड के पदाधिकारियों को पांच-पांच कैमरे से संबंधित सूचीसौंपने का निर्देश दिया गया है. बैठक में डीएसइ सहित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, एडीपीओ, एपीओ आदि उपस्थित थे.