सादे समारोह में होगी माथाबांध में छठ पूजा

-आज होगी घाट पूजासंवाददाता, देवघरमाथाबांध में तालाब में छठ पर्व सादे समारोह में मनाया जायेगा. इस बार समिति की ओर से रंगारंग कार्यक्रम नहीं किया जायेगा. पिछले दिनों मुहल्ले के एक बच्चे के तालाब में डूब कर मौत होने से छठ पर्व में तामझाम नहीं करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:05 PM

-आज होगी घाट पूजासंवाददाता, देवघरमाथाबांध में तालाब में छठ पर्व सादे समारोह में मनाया जायेगा. इस बार समिति की ओर से रंगारंग कार्यक्रम नहीं किया जायेगा. पिछले दिनों मुहल्ले के एक बच्चे के तालाब में डूब कर मौत होने से छठ पर्व में तामझाम नहीं करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में समिति के वरीय सदस्य सह पार्षद शशि कांत प्रसाद साह ने बताया कि समिति की ओर से सजावट नहीं की जायेगी. छठ व्रतियों की परेशानी को देखते हुए पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए तालाब की ओर आनेवाले मुख्य मार्ग में वेपर व हाइ मास्ट लाइट लगायी जायेगी. छठ के दौरान कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा. मंगलवार को घाट की पूजा की जायेगी. यह सुबह साढ़े नौ बजे शुरू किया जायेगा.