अमावस्या पर जगह-जगह हुई काली पूजा
फोटो संजीव में री नेम है.- बाबा मंदिर के दुर्गा मंडप में दी गयी बलि- प्रतिनिधि, देवघरकार्तिक अमावस्या के अवसर पर देवनगरी में बाबा मंदिर सहित दर्जनों जगहों पर मां काली की पूजा हुई. मंदिर के दुर्गा मंडप में इस्टेट पुरोहित के पुत्र पिंकू महाराज व गोपाल पंडित ने तांत्रिक विधि से मां काली का […]
फोटो संजीव में री नेम है.- बाबा मंदिर के दुर्गा मंडप में दी गयी बलि- प्रतिनिधि, देवघरकार्तिक अमावस्या के अवसर पर देवनगरी में बाबा मंदिर सहित दर्जनों जगहों पर मां काली की पूजा हुई. मंदिर के दुर्गा मंडप में इस्टेट पुरोहित के पुत्र पिंकू महाराज व गोपाल पंडित ने तांत्रिक विधि से मां काली का पूजा शुरू की. यह देर रात में भैसा सहित दर्जनों की संख्या में बकरों की बलि प्रदान करने के पश्चात कुमारी पूजा व हवन के साथ पूजा संपन्न हुआ. वहीं मंदिर के अलावा नरिसंह टॉकिज के समीप पार्टनर ग्रुप, हृदयापीठ मंडप, अभया दर्शन, बगला मंडप, भैया दलान, संगम समाज, हाथी पहाड़, झौसागढ़ी रोड मंडप, दुखी साह लेन सहित दर्जनों जगहों पर मां की विशेष पूजा का आयोजन किया गया.प्रतिष्ठान मालिकों ने की लक्ष्मी-गणेश की पूजादीपावली पर शहर के सभी प्रतिष्ठान मालिकों ने व्यापार की उन्नति की कामना को लेकर अपने-अपने दुकनों में विधि पूर्वक मां लक्ष्मी व गणेश की पूजा की. इस अवसर पर दुकानों को फूल व आकर्षक लाइटों से सजा कर देर रात तक दुकान में लक्ष्मी के आगमन की कामना को लेकर खुला रखा.
