संवेदक पर कार्रवाई की मांग

प्रतिनिधि, मिहिजामकुरमीपाड़ा निवासी अशोक शर्मा ने पश्चिम बंगाल के चितरंजन के अपराधी किस्म के मनोज भगत को संवेदक निबंधन करने के संबंध में आरोप लगाते हुए उपायुक्त जामताड़ा से जांच एवं कार्रवाई करने की मांग की है. अशोक ने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा है कि संवेदक मनोज भगत अपराधी किस्म का है, जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:04 PM

प्रतिनिधि, मिहिजामकुरमीपाड़ा निवासी अशोक शर्मा ने पश्चिम बंगाल के चितरंजन के अपराधी किस्म के मनोज भगत को संवेदक निबंधन करने के संबंध में आरोप लगाते हुए उपायुक्त जामताड़ा से जांच एवं कार्रवाई करने की मांग की है. अशोक ने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा है कि संवेदक मनोज भगत अपराधी किस्म का है, जो चितरंजन के रास्ता नंबर 30 क्वार्टर नंबर 10/बी में रहते हैं. उनके खिलाफ चितरंजन थाने में कई मामले दर्ज है. मनोज भगत को किस आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, मिहिजाम थाना एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है. पत्र की प्रति राज्यपाल, मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, नगर विकास सचिव, नपं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को भी सौंपी गयी है.