चोर-उचक्कों पर रहेगी नजर

देवघर. इधर त्योहार के मौके पर जुटने वाली भीड़ का फायदा उठा कर चोर-उचक्के भी हाथ साफ करने से बाज नहीं आते हैं. बीते साल दीपावली की भीड़ में पूरे संताल परगना क्षेत्र में कई चोरी – छिनतई की घटनाएं हुई थी. इस संबंध में विभिन्न थानों में एक -दो मामले भी दर्ज हुआ था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:04 PM

देवघर. इधर त्योहार के मौके पर जुटने वाली भीड़ का फायदा उठा कर चोर-उचक्के भी हाथ साफ करने से बाज नहीं आते हैं. बीते साल दीपावली की भीड़ में पूरे संताल परगना क्षेत्र में कई चोरी – छिनतई की घटनाएं हुई थी. इस संबंध में विभिन्न थानों में एक -दो मामले भी दर्ज हुआ था. इस साल धनतेरस के बाजार में शांति व्यवस्था बनी रही. वहीं चोर उचक्के किसी को निशाना नहीं बना पाये. इसके लिये बाजार के हर मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस की ड्यूटी लगायी गयी है. वहीं टाइगर मोबाइल के जवानों समेत अतिरिक्त गश्ती भी करायी जा रही है.