शंकराचार्य का पुतला फूंका

देवघर :स्थानीय भूतबंगला खिजुरिया चौक देवघर में संत रविदास सेवा पंथ के बैनर तले पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्छलानंद सरस्वती का पुतला फूंका. साथ ही उनके गलत बयानों की तीव्र भर्त्सना की गयी. पंथ के कार्यकर्ताओं ने कहा कि शंकराचार्य ने दलितों के मंदिर में प्रवेश व पूजा को लेकर विवादित बयान दिया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:04 PM

देवघर :स्थानीय भूतबंगला खिजुरिया चौक देवघर में संत रविदास सेवा पंथ के बैनर तले पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्छलानंद सरस्वती का पुतला फूंका. साथ ही उनके गलत बयानों की तीव्र भर्त्सना की गयी. पंथ के कार्यकर्ताओं ने कहा कि शंकराचार्य ने दलितों के मंदिर में प्रवेश व पूजा को लेकर विवादित बयान दिया था. इससे दलित समुदाय में काफी आक्रोश है. कहा है कि दलित विरोधी बयान देकर स्वामी निश्छलानंद सरस्वती ने हिंदू समाज को तोड़ने का काम किया है. इस अवसर पर प्रमोद दास, राकेश कुमार, सरस्वती देवी, गोपाल महथा, संजय दास, सत्य नारायण राम, उमेश बौद्ध, मुकेश आंबेडकर आदि थे.