ट्रेनों के विलंब से चलने से यात्री परेशान

संवाददाता, जसीडीहरेल प्रशासन एक ओर यात्रियों की सुविधाओं को लेकर दीपावली एवं छठ पर्व में स्पेशल ट्रेन चला रही है, वहीं दूसरी ओर जसीडीह स्टेशन होकर चलने वाली कई ट्रेनें मंगलवार को विलंब से चली. ट्रेनों के देर से चलने के कारण यात्रियों को घंटों असुविधाओं का सामना करना पड़ा. रेलवे से मिली जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:04 PM

संवाददाता, जसीडीहरेल प्रशासन एक ओर यात्रियों की सुविधाओं को लेकर दीपावली एवं छठ पर्व में स्पेशल ट्रेन चला रही है, वहीं दूसरी ओर जसीडीह स्टेशन होकर चलने वाली कई ट्रेनें मंगलवार को विलंब से चली. ट्रेनों के देर से चलने के कारण यात्रियों को घंटों असुविधाओं का सामना करना पड़ा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 13132 डाउन आनंद विहार एक्सप्रेस निर्धारित समय से करीब 10 घंटे, 12316 डाउन एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, 13008 डाउन तूफान एक्सप्रेस छह घंटे, 12303 अप पूर्वा सुपर फास्ट साढ़े सात घंटे विलंब से चली. ट्रेनों के देर से चलने पर मधुपुर, जामताड़ा, चित्तरंजन, आसनसोल, वर्द्धवान, हावड़ा, झाझा, मोकामा, पटना, दिल्ली आदि स्टेशनों के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.