एसडीओ ने तोड़वाया आजसू नेता का अनशन

देवघर: वीआइपी चौक स्थित वीर कुंवर सिंह प्रतिमा के सामने दो दिनों से अनशन पर बैठे आजसू नेता शैलेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना टाइगर की हालत तीसरे दिन रविवार को बिगड़ गयी. ... एसडीओ जय ज्योति सामंता आनन-फानन में अनशन स्थल पर पहुंचे. उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया. उसके बाद दिन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2014 7:35 AM

देवघर: वीआइपी चौक स्थित वीर कुंवर सिंह प्रतिमा के सामने दो दिनों से अनशन पर बैठे आजसू नेता शैलेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना टाइगर की हालत तीसरे दिन रविवार को बिगड़ गयी.

एसडीओ जय ज्योति सामंता आनन-फानन में अनशन स्थल पर पहुंचे. उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया.

उसके बाद दिन के एक बजे जूस पिला कर अनशन तुड़वाया. उनकी स्थिति बिगड़ती देख कर सदर अस्पताल में भरती कराया. वहां दो घंटे तक इलाज कराने के बाद छुट्टी दी गयी. मौके पर जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद राय, पार्षद पतंजलि नारायण सुमन, बॉबी जजवाड़े, मंगल सिंह, बाली पंडित, विक्की केसरी, विनोद यादव आदि मौजूद थे.