गुलीपथार के समीप से मवेशी लोड ट्रक जब्त, तीन हिरासत में

देवघर : सत्संग-भिरखीबाद पथ पर गुलीपथार के समीप पीसीआर की टीम द्वारा मवेशी ट्रकों को पास दिलाने की सूचना सामने आयी कि एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गये.... एसडीपीओ को देख पीसीआर टीम गाड़ी आगे पुल की तरफ भागी. इस क्रम में पीसीआर टीम का एक पुलिसकर्मी खेत में कूदकर आगे निकल गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2020 3:42 AM

देवघर : सत्संग-भिरखीबाद पथ पर गुलीपथार के समीप पीसीआर की टीम द्वारा मवेशी ट्रकों को पास दिलाने की सूचना सामने आयी कि एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गये.

एसडीपीओ को देख पीसीआर टीम गाड़ी आगे पुल की तरफ भागी. इस क्रम में पीसीआर टीम का एक पुलिसकर्मी खेत में कूदकर आगे निकल गया. इस दौरान एसडीपीओ ने एक मवेशी ट्रक को पकड़ लिया, जिस पर सवार चालक सहित तीन को हिरासत में लिया गया.
जब्त मवेशी ट्रक व हिरासत में लिए इन तीनों को एसडीपीओ ने नगर पुलिस बुलाकर सुपुर्द कर दिया. फिलहाल हिरासत में लिये चालक समेत तीनाें से पूछताछ की जा रही है. ट्रक पर लोड मवेशी को गोशाला में रखवाने का बंदोबस्त नगर पुलिस द्वारा की जा रही है.