5.70 लाख की ठगी का केस

देवघर : नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन निवासी राजेश कुमार मोदी ने सीजेएम की अदालत में शिकायतवाद दाखिल किया है. इस मामले में इसी थाना क्षेत्र के चांदनी चौक निवासी सुमित कुमार झा पर ठगी का आरोप लगाया है.... दाखिल परिवाद में कहा गया है कि परिवादी व आरोपित के बीच पहले से दोस्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2020 3:03 AM

देवघर : नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन निवासी राजेश कुमार मोदी ने सीजेएम की अदालत में शिकायतवाद दाखिल किया है. इस मामले में इसी थाना क्षेत्र के चांदनी चौक निवासी सुमित कुमार झा पर ठगी का आरोप लगाया है.

दाखिल परिवाद में कहा गया है कि परिवादी व आरोपित के बीच पहले से दोस्ती रहने के चलते जमीन दिलाने के नाम पर 5.70 लाख रुपये लिया था. बाद में आरोपित ने न तो जमीन दी और न ही पैसे लौटाये. परिवादी ने जब पैसों की मांग की, तो गाली-गलौज कर उर व रुपये लौटाने से इनकार कर दिया. इसकी शिकायत थाना मेें दर्ज नहीं करने पर कोर्ट की शरण ली है.