मोबाइल पर लिंक भेजकर खाते से उड़ाये 16 हजार रुपये

देवघर : नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी विलियम्स टाउन निवासी दिवाकर कुमार ने साइबर थाना में मोबाइल पर फोन पे एप का लिंक भेजकर बैंक खाते से अवैध तरीके से हजारों रूपये उड़ा लेने की शिकायत दी है. निकासी को लेकर उन्होंने कार्रवाई की मांग की है. अपनी शिकायत में कहा कि सात जनवरी व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 9, 2020 1:54 AM

देवघर : नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी विलियम्स टाउन निवासी दिवाकर कुमार ने साइबर थाना में मोबाइल पर फोन पे एप का लिंक भेजकर बैंक खाते से अवैध तरीके से हजारों रूपये उड़ा लेने की शिकायत दी है. निकासी को लेकर उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.

अपनी शिकायत में कहा कि सात जनवरी व आठ जनवरी को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया उनके द्वारा पूछने पर अज्ञात कॉल धारक ने अपने आपको फोन-पे एप कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर का कर्मी बताया. उसके बाद दूसरी ओर से उनके मोबाइल पर कुछ लिंक भेजा. मोबाइल पर लिंक भेजने के बाद उनसे भेजे गए लिंक में से कुछ एप डाउनलोड करने को भी कहा.

जैसे ही एप डाउनलोड किया. वैसे ही पीड़ित के बैंक खाते से चार-पांच बार में कुल 16 हजार रुपयों की अवैध तरीके से निकासी कर ली. अवैध निकासी की जानकारी होते ही बुधवार को साइबर थाना पहुंचे व मामले की शिकायत दी. शिकायत के आधार पर साइबर थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version