आभूषण दुकानदार से मारपीट नकदी व जेवरात की छिनतई

देवघर : मंगलवार की दोपहर में पिस्तौल सहित लाठी, रड, चाकू से लैस होकर 15-20 युवक जत्थे में कचहरी रोड स्थित आभूषण दुकान साईं ज्वेलर्स पहुंचे और दुकानदार साहेब पोखर रोड कॉपरेटिव कॉलोनी निवासी रोहित कुमार साह को खींचकर बाहर निकाला. इसके बाद पिस्तौल की बट से मारकर एक ने उसका सिर फाेड़ दिया.... बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 3:08 AM

देवघर : मंगलवार की दोपहर में पिस्तौल सहित लाठी, रड, चाकू से लैस होकर 15-20 युवक जत्थे में कचहरी रोड स्थित आभूषण दुकान साईं ज्वेलर्स पहुंचे और दुकानदार साहेब पोखर रोड कॉपरेटिव कॉलोनी निवासी रोहित कुमार साह को खींचकर बाहर निकाला. इसके बाद पिस्तौल की बट से मारकर एक ने उसका सिर फाेड़ दिया.

बाद में अन्य ने भी मिलकर उसकी पिटाई कर दी तथा बैंक से निकालकर लाये नकदी 30000 रुपये की भी छिनतई कर ली. वहीं दुकान के गल्ले से भी 10000 रुपये व 65000 मूल्य के जेवरात उठा लिये. इसके बाद वे लोग धमकी देते हुए दुकान से भाग निकले. पूरा घटनाक्रम उसकी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है.
मामले की सूचना पाकर तुरंत नगर थाने के एसआइ अविनाश गौतम, एएसआइ संजय शर्मा, पीएसआइ प्रवीण कुमार, पुलिसकर्मी रतन ओझा पहुंचे. तब तक आरोपित युवक वहां से भाग निकले थे. घटना में रोहित के सिर व आंख में गंभीर चोट लगी है. नगर पुलिस ने उसे इंजूरी देकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मामले को लेकर रोहित ने नगर थाने में भाकड़ बॉस सहित रोहन उर्फ बंटी, ऋतिक व अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. इधर, पूछने पर नगर पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि हमला करने आये युवकों का तीन दिन पूर्व स्टेशन के समीप किसी बात को लेकर झंझट हुई थी. उसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिये जाने की बात पता चल रहा है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.