देवघर : भाजपा को पछाड़ने में जुटे राजद, झाविमो और आजसू के धुरंधर

देवघर : देवघर विधानसभा सीट से 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. भाजपा के नारायण दास को पछाड़ने के लिए चिर-प्रतिद्वंद्वी सुरेश पासवान मैदान में हैं. भाजपा की जीत की राह में रोड़ा अटकाने को एनडीए के घटक दल आजसू के संतोष पासवान, लोजपा के बजरंगी महथा और जदयू के गोविंद दास चुनाव लड़ रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 15, 2019 1:21 AM

देवघर : देवघर विधानसभा सीट से 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. भाजपा के नारायण दास को पछाड़ने के लिए चिर-प्रतिद्वंद्वी सुरेश पासवान मैदान में हैं. भाजपा की जीत की राह में रोड़ा अटकाने को एनडीए के घटक दल आजसू के संतोष पासवान, लोजपा के बजरंगी महथा और जदयू के गोविंद दास चुनाव लड़ रहे हैं.

इन सबके बीच एक मजबूत प्रत्याशी निर्मला भारती को झाविमो ने मौका दिया है. भाजपा को अपनी सीट बचाने की चुनौती है, वहीं राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान अपने ही घर के प्रत्याशी से परेशान हैं. जिस पुनासी से सुरेश पासवान उभरे, वहां सक्रिय उनका भतीजा संताेेष पासवान आजसू से चुनाव लड़ रहा है.
  • पुरुष वोटर 1,90,644
  • महिला वोटर 1,67,687
  • कुल वोटर358331
  • कुल प्रत्याशी 12
2014 का विधानसभा चुनाव
विजेता
नारायण दास (भाजपा)
92,022वोट मिले
उपविजेता
सुरेश पासवान (राजद)
46,870 वोट मिले
जीत का अंतर : 45152 वोट
2019 के करोड़पति उम्मीदवार
1. सुरेश पासवान (राजद)
2. संतोष पासवान (आजसू)

Next Article

Exit mobile version