लूटी गयी बाइक बरामद एक किशोर से पूछताछ

देवघर : 14 अक्तूबर की अहले सुबह कुंडा थाना क्षेत्र के करनकोल मोड़ से तेतरिया के बीच पुल के समीप अपाची सवार चार युवकों ने पिस्तौल-तमंचे के बल ओवरटेक कर चमराकनाली गांव निवासी कंचन कुमार फुलधरिया की होंडा साइन बाइक व मोबाइल लूटा था. मामले में गुप्त सूचना पर कुंडा पुलिस ने लूटी गयी बाइक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 21, 2019 9:35 AM

देवघर : 14 अक्तूबर की अहले सुबह कुंडा थाना क्षेत्र के करनकोल मोड़ से तेतरिया के बीच पुल के समीप अपाची सवार चार युवकों ने पिस्तौल-तमंचे के बल ओवरटेक कर चमराकनाली गांव निवासी कंचन कुमार फुलधरिया की होंडा साइन बाइक व मोबाइल लूटा था.

मामले में गुप्त सूचना पर कुंडा पुलिस ने लूटी गयी बाइक मोहनपुर थाना क्षेत्र के रांगा मोदीचक गांव से बरामद कर लाया है. घटना में संलिप्त किशोर सहित चार युवकों की पहचान भी पुलिस ने कर लिया है.
एक किशोर को कुंडा थाने की पुलिस पकड़ कर पूछताछ कर रही है. वहीं अन्य की तलाश में कुंडा पुलिस की छापेमारी जारी है. घटना 14 अक्तूबर अहले सुबह करीब चार बजे की है. घटना के पूर्व कंचन अपने फूल विक्रेता भाई को मंदिर छोड़ कर वापस घर लौट रहा था. उसी क्रम में चार अपाची सवार युवकों ने ओवरटेक कर उसे रोका और पिस्तौल-तमंचे का भय दिखाकर बाइक व मोबाइल छीन लिया.
बैजनाथपुर दो नंबर फीडर में चार घंटे नहीं रहेगी बिजली
देवघर. बैजनाथपुर दो नंबर फीडर में सोमवार को चार घंटे बिजली आपूर्ति नहीं होगी. इस दौरान बिजली विभाग के कर्मी किडजी स्कूल के समीप पोल एरिक्शन अौर डीपी स्ट्रक्चर का इंस्टालेशन किया जायेगा. इस बीच दिन के 12 बजे से चार बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी सहायक विद्युत अभियंता राजकमल ने दी.
सात लोगों पर बिजली चोरी की एफआइआर दर्ज
जसीडीह. विद्युत विभाग ने जसीडीह थाना क्षेत्र के बसमनडीह, देवपुरा व गादीजमुआ गांव में छापेमारी अभियान चलाकर सात लोगों को रंगेहाथ बिजली चोरी करते पकड़ा है. सभी के विरुद्ध जेइ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने एफआइआर दर्ज कराया है.
दर्ज मामले में कहा है कि शनिवार को अपने सहकर्मी सहायक विद्युत अभियंता अमित कुमार भगत, जयप्रकाश मंडल व अशोक कुमार शाह के साथ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पाया कि बसमनडीह गांव के देबु मंडल, राम किशुन मंडल, भोपाल महतो, सुरेश बगवई, माथुर मंडल, देवपुर गांव के रमेश कुमार ठाकुर व गादीजमुआ गांव में बच्चु दास बिजली चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा.

Next Article

Exit mobile version