देवघर : प्लेन में 72 श्रद्धालुओं ने गाया भजन, वीडियो हो रहा वायरल

काठमांडू से विराट नगर की दूरी 55 मिनट में की पूरी देवघर : विश्व शांति की कामना को लेकर 13 दिवसीय धार्मिक यात्रा पर निकले देवघर के 72 श्रद्धालुओं के द्वारा गाया गया भजन इन दिनों सोशल साइट पर खूब ट्रेंड कर रहा है. 14 अक्तूबर को देवघर के ये सभी यात्री रवाना हुए. इस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 21, 2019 7:58 AM

काठमांडू से विराट नगर की दूरी 55 मिनट में की पूरी

देवघर : विश्व शांति की कामना को लेकर 13 दिवसीय धार्मिक यात्रा पर निकले देवघर के 72 श्रद्धालुओं के द्वारा गाया गया भजन इन दिनों सोशल साइट पर खूब ट्रेंड कर रहा है. 14 अक्तूबर को देवघर के ये सभी यात्री रवाना हुए. इस बीच काठमांडू से विराटनगर के बीच बुद्धा एयरबेस जहाज में 55 मिनट की यात्रा के दौरान उनके द्वारा गाये गये भजन के वीडियो को सोशल साइट पर जैसे ही अपलोड किया गया कि वह ट्रेंड करने लगा.

पप्पू फलाहारी के नेतृत्व में चल रहे दल की ओर से हवाई जहाज में भजन खूब लाइक व शेयर किये जा रहे हैं. सभी भक्त 26 को देवघर आयेंगे. पप्पू फलाहारी ने बताया कि वे लोग विश्व शांति के लिए निकले हैं. सोमवार को मां कामरूप कामाख्या की पूजा कर तारापीठ होते हुए देवघर के लिए रवाना होंगे.

Next Article

Exit mobile version