नौकरी का झांसा देकर 12400 रुपये की ठगी

देवघर : नगर थाना क्षेत्र के सलोनाटांड़ मुहल्ला निवासी एक छात्र क्विकर जॉब डॉट कॉम के चक्कर में फंसकर ठगी का शिकार हो गया. इस संबंध में उमेश चौधरी ने साइबर थाने में शिकायत देकर रुपये वापस कराते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जिक्र है कि उक्त एजेंसी द्वारा उसे कई […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 19, 2019 2:25 AM

देवघर : नगर थाना क्षेत्र के सलोनाटांड़ मुहल्ला निवासी एक छात्र क्विकर जॉब डॉट कॉम के चक्कर में फंसकर ठगी का शिकार हो गया. इस संबंध में उमेश चौधरी ने साइबर थाने में शिकायत देकर रुपये वापस कराते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जिक्र है कि उक्त एजेंसी द्वारा उसे कई इमेल किया गया. वहीं अज्ञात मोबाइल नंबर 8377914303 से कॉल आया.

उसने अपना नाम अंजलि शर्मा बताते हुए जॉब में चयन होने का झांसा दिया. कागजात व बायोडाटा भेजने के लिए ऑब्जेक्टिव टेस्ट लिया. वेरिफिकेशन कर बातचीत के क्रम में ही इंटरव्यू भी ले लिया. इसके बाद अनुभव शुक्ला के नाम का यूनियन बैंक एकाउंट नंबर देकर रजिस्ट्रेशन, ट्रेनिंग व एग्रीमेंट के लिए 12400 रुपये जमा करने को कहा.

उक्त राशि जमा करने के बाद आठ अक्तूबर को योगदान कराने की बात कहते हुए बताया कि यह राशि वापस कर दी जायेगी. पुन: उसने 14000 रुपये जमा करने को कहा, तो ठगी होने की शंका हुई. उसके बाद उमेश ने थाने में जाकर मामला दर्ज कराने की बात कही. इस पर उसने कैरियर बरबाद करने की धमकी दी. समाचार लिखे जाने तक साइबर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version